जमुई, बिहार: बिहार के जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने 6640 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "आज भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री जी ने आदिवासी समुदाय को सम्मान देने और उन्हें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पूरे देश में भव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इन कार्यक्रमों के लिए विभिन्न राज्यों के अलग-अलग जिलों के मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बिहार और यहां के लोगों के लिए और खासकर जमुई के निवासियों के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री जी ने अपना कार्यक्रम जमुई में आयोजित करने के लिए चुना है। जमुई वो जिला है जहां दशकों तक कोई प्रधानमंत्री आते नहीं थे और विपक्ष के सभी नेता खुद को पिछड़े जिलों से दूर रखने का काम करते थे।"
#Jamui #Bihar #ChiragPaswan #BhagwanBirsaMunda #Bihar #PMModi #BhagwanBirsaMundabirthanniversary