दिल्ली: प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता प्रमोदी तिवारी ने कहा कि छात्रों की मांग उचित है। वो गैर राजनीतिक ढंग से अपनी बात रख रहे हैं। जो बात मानी गई उसके लिए 6 दिन उनको क्यों लाठियां खानी पड़ी क्यों प्रताड़ना उठानी पड़ी एक गलत कदम था तो पांच दिन तक सरकार क्यों अड़ी रही। उनकी दूसरी मांग को भी तत्काल स्वीकार करना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीजेपी पर समाज को विभाजित करने के आरोप पर प्रमोदी तिवारी ने कहा कि खड़गे जी ने जो कहा है वो देश के हित में है और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जी जो कर रहे हैं वो देश की एकता और अखंडता के खिलाफ है। मैं खड़गे जी के इस बयान का समर्थन करता हूं। वहीं भाषणों में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की भाषा के खिलाफ कांग्रेस की चुनाव आयोग से शिकायत पर तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपके जो भाषण आ रहे हैं आपको क्या हो गया है। आप विपक्ष की तुलना औरंगजेब से कह रहे हैं। प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिराने के आप दोषी हैं। वहीं अशोक चव्हाण और बीजेपी के कई नेताओं के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे का विरोध करने पर कहा कि बीजेपी जानती है कि इन नारों से देशहित नहीं होगा। सब तो रोक रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री जी रुक कहां रहे हैं।
#pramodtiwari #congress #prayagrajstudentsprotest #bjp #pmmodi #mallikarjunkharge