नालंदा: बिहार के किसानों को 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' से बहुत लाभ मिल रहा है। इनसे वो बीज और खाद खरीद रहे हैं। नालंदा जिले के बिहार शरीफ प्रखंड अंतर्गत तकिया कला गांव के किसान महेंद्र प्रसाद ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' का लाभ उन्हें मिला है। उन्होंने बताया कि इस बार भी दो हजार रुपए मुझे मिले हैं, जिससे खेती के कार्य में फायदा हुआ। मैंने इस राशि का उपयोग खाद और बीज खरीदने के लिए किया। किसान सम्मान निधि से खेती करने में थोड़ी मदद मिल जाती है। पहले इस तरह की कोई योजना नहीं थी, लेकिन इसके लागू होने के बाद से इसका लाभ मिला है। किसान महेंद्र प्रसाद ने 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के लिए पीएम मोदी और सरकार का आभार जताया।
#pmkisansammannidhiyojana #biharnews #kisansammannidhi #nalanda #pmmodi