कुचेरा. नागौर जिले के बुटाटी गांव स्थित संत चतुरदास महाराज मन्दिर में रोजाना करीब दस हजार लोगों के लिए रसोई बनाकर यहां ठहरे लकवा पीड़ितों व जातरुओं को निशुल्क भोजन करवाया जाता है। लकवा पीड़ितों, उनके परिजनों व जातरुओं के लिए संत चतुरदास महाराज मन्दिर विकास समिति की ओर से ठहरने, बिस्तर, बर्तन आदि के साथ चाय - नाश्ता व भोजन की निशुल्क व्यवस्था शुरू की गई है।