प्रयागराज: यूपी में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग में झुलसने से 10 बच्चों की मौत के मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शॉर्ट सर्किट से हुए अग्निकांड की चपेट में आने से 10 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहां पर शेष 54 बच्चों को सुरक्षित निकाला जा सके और उन बच्चों के उपचार की व्यवस्था की जा सके इसकी व्यवस्था में देर रात से ही हम लोग लगे थे और रात में ही स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक वहां पहुंच गए थे। वहां पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम, प्रशासन और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम सभी को सुरक्षित निकालने में सफल रही लेकिन मेरी संवेदना उन सभी परिजनों के प्रति है जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है।
#cmyogiadityanath #cmyogispeech #jhansimedicalcollege #jhansinews #upnews #prayagraj