आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट करने का काम पूरा किया जा चुका है। 1574 खिलाड़ियों ने इस बार मेगा नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन शॉर्टलिस्ट के बाद प्लेयर्स की संख्या कम हो गई है। अब बचे हुए खिलाड़ियों की संख्या 574 हो गई है। 1000 नामों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।इस बार आईपीएल नीलामी से पहले बड़े सरप्राइज मिले, ऋषभ पंत नहीं रहे विकेटकीपर और भारतीय ने कराया विदेश से रजिस्ट्रेशन ।
#iplmegaauction #ipl #rishabhpant #unmuktchand #ipl2025 #ipl2025megaauction #iplnews #ipl2025news #ipl2025updates #ipl #ipl2025