ट्रैक रिनोवेशन का काम शुरू, 80 दिन में पूरा होना है काम
- प्लेटफार्म एक व दो की लूप लाइन बदलेगी
- ऐरोन के स्थान पर बैलास्टेड ट्रैक डालेंगे
अजमेर. अजमेर रेलवे स्टेशन पर रविवार से ट्रैक रिनाेवेशन का काम शुरू हो गया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक व दो की लूप लाइन पर स्लीपर बदले जाएंगे। 80 दिन में काम पूरा होना है। इस कार्य के दौरान बेलास्टेड स्लीपर डाले जाएंगे। प्रथम चरण में रविवार को प्लेटफार्म संख्या एक के ट्रैक को जेसीबी से उखाड़ा गया। देर रात तक काम जारी था।
स्टेशन ब्लॉक पर तोपदड़ा छोर से मालगोदाम, मार्टिंडल ब्रिज छोर तक कार्य किया जाना है। रेलवे के प्लेटफार्म संख्या एक व दो पर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 40-40 दिन में काम पूरा करना है।