Jhansi Medical College Fire Updates: उत्तर प्रदेश के झांसी में बीते शुक्रवार को जो हुआ उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया... झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 11 मासूम बच्चों की मौत हो गई (Jhansi Medical College Fire)... ये आग अस्पताल के न्यूबॉर्न क्रिटिकल केयर यूनिट यानि एनआईसीयू (NICU) में लगी और इसके पीछे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है... घटना के बाद अस्पताल प्रशासन और यूपी सरकार (CM Yogi) सवालों के घेरे में है... इस हादसे के बाद एक नाम काफी चर्चाओं में है और वो है याकूब मंसूरी (Yakoob Mansoori).
#jhansimedicalcollegefire #yakoobansari #jhansinews
~PR.89~ED.107~HT.334~