CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव जिले में स्वच्छता दीदी महिला पुरुष महासंघ के बैनर तले डीएनके मैदान में बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चार दिवसीय धरने पर बैठ गई है। आंदोलनकारी स्वच्छता दीदियों ने बताया कि, उनकी मांग है कि, उन्हें कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाए, सभी कर्मचारियों के पीएफ की कटौती की जाए, प्रत्येक रविवार को अवकाश दिया जाए स्वच्छता दीदी। दरअसल तीन मांगों को लेकर के काफी समय से आवेदन देती आ रही है पर उनकी सुनवाई नहीं होने के चलते जिले भर की स्वच्छता डेडिया जिला मुख्यालय में पहुंचे धरने पर बैठ गई है जिससे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन बंद हो गया है।