Maharashtra Election: महाराष्ट्र में वोटिंग से एक दिन पहले ही कैश कांड (Maharashtra Cash Kand) देखने को मिला है. बीजेपी के नेता विनोद तावड़े (vinod tawde) पर पैसे बांटने का आरोप लगा है. उन्हें मुंबई के होटल में विपक्षी पार्टी बहुजन विकास अघाड़ी (Bahujan Vikas Aghadi) के कार्यकर्ताओं (BVA) ने घेर लिया है. BVA के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ (BJP Leader vinod tawde video) रुपए लेकर यहां बांटने के लिए आए थे.
#vinodtawde #maharastraelection #bjpcashkand #supriyasrinate #priyankachaturvedi