बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेले गए एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले ने दर्शकों का दिल जीत लिया। भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंजते स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। तीसरे क्वार्टर में भारत की आक्रामक रणनीति ने मैच का रुख बदल दिया। हालांकि, एक पेनाल्टी स्ट्रोक मिस होने से थोड़ी मायूसी छाई, लेकिन आखिरकार भारतीय टीम ने शानदार गोल कर जीत दर्ज की। भारतीय टीम की कप्तान सलीमा टेटे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीपिका कुमारी ने इसे एक यादगार पल बताया। दीपिका, जिन्होंने टूर्नामेंट में 11 गोल किए, ने अपनी गलतियों से सीखकर आगे बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने टीम को बधाई देते हुए 2025 खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बिहार में आयोजन की घोषणा की। भारतीय टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने इस जीत को अपने 28 साल पुराने सपने के सच होने जैसा बताया।
#IndianHockey #AsianChampionsTrophy #TeamIndia #HockeyVictory #WomenInSports #Rajgir