बॉलीवुड के कई सितारों ने 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा 2024 में वोट दिया. वहीं कई सितारों ने इस इलेक्शन वोट नहीं दिया क्योंकि सभी की अपनी-अपनी वजहें रही हैंमहाराष्ट्र इलेक्शन 2024 में 20 नवंबर को मुंबई में मदतान हुए. इस दौरान शाहरुख खान एंड फैमिली, रणबीर कपूर, करीना कपूर और सैफ अली खान जैसे कई कलाकार नजर आए.आमिर खान को मदतान केंद्र में पैपराजी ने स्पॉट करना चाहा लेकिन वो नहीं पहुंचे. आमिर खान ने इस इलेक्शन में मतदान नहीं दिया है.
#Maharashtraelection #Maharashtraelection2024 #AamirKhan #DeepikaPadukone #AliaBhatt #Celebswhodontvote #Clebskevotenakrnekareason #Celebritieswhohavebeennotvoted
~HT.318~