सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट रिश्वत मामले में गौतम अडानी (Gautam Adani )और अन्य पर अमेरिकी अभियोजकों की तरफ से लगाए गए आरोपों पर मनोज झा ( (Manoj Jha)की कडी प्रतिक्रिया सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद (MP)मनोज कुमार झा (Manoj Jha)ने कहा कि ये चिंता का विषय है कि जब भी गौतम अडानी (Gautam Adani ) की कार्यशैली पर सवाल उठाए जाते हैं, तो बीजेपी (BJP) नेता उन्हें अपना प्रतिनिधि बताकर उनका बचाव करते हैं....मनोज झा ( (Manoj Jha) ने कहा कि अब कार्रवाई करने का समय आ गया है... इससे पहले किसी अन्य भारतीय उद्योगपति के बारे में सवाल नहीं उठाए गए... साथ ही इस मामले की JPC से जांच कराई जानी चाहिए...
#gautamadani #arrastwarrent #america #solarenergycontract #adanigroup #SEC #briberyfraudonGautamAdani
~CO.360~ED.105~HT.336~GR.344~