swm: सफाईकर्मी भर्ती: नियमों की तय बाध्यता में अटक रहे हजारो आवेदन

Patrika 2024-11-22

Views 6

सवाईमाधोपुर. नगर निगम में सफाई कर्मचारियो की भर्ती इन दिनों सुर्खियों में है। हर कोई नौकरी पाने के लिए इधर-उधर दौड़ लगा रहा है। विशेषतौर पर शर्त में शुमार अनुभव प्रमाण पत्र के लिए युवा यहां-वहां जुगाड़ लगा रहे है। गौरतलब है कि पिछले अनुभव प्रमाण पत्रों को सरकार ने नकार दिया है।
पिछले ठेकेदारों की ओर से दिए गए प्रमाण पत्र को मान्य नहीं माना जा रहा है। इससे इन कर्मचारियों के लिए सफाई कर्मचारियों की भर्ती में शामिल होना मुश्किल माना जा रहा है। सफाई भर्ती में ईएसआई और पीएफ की शर्त इनके अनुभव प्रमाण पत्र की समस्या में आड़े आ रही है। यही वजह है कि दो बार तिथि बढ़ाने के बावजूद नगरपरिषद क्षेत्र में केवल सवा दो सौ ही युवा बेरोगारों ने आवेदन किए है।
विरोध के बाद दो बार बढ़ाई तिथि
राज्य सरकार ने सफाई कर्मियों की भर्ती को लेकर आवेदन की तिथि पूर्व में 6 नवम्बर तक रखी थी लेकिन प्रमाण पत्र नहीं बनने से कई युवा आवेदन नहीं कर पाए थे और विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद राज्य सरकार ने अंतिम तिथि को बढ़ाकर 20 नवम्बर कर दी थी लेकिन अब भी नियमों के फेर में कई अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र नहीं बने है। ऐसे में सरकार ने फिर से अंतिम तिथि बढ़ाकर 27 नवम्बर तक की है। आवेदन में त्रुटि होने पर पांच दिसबर तक संशोधन किया जा सकेगा।
युवाओं को यह आ रहे परेशानी
आवेदन करने वाले कई युवाओं ने बताया कि उन्होंने शहर में लंबे समय तक पहले सफाई की है। लेकिन ठेकेदार ने उनको किसी तरह का प्रमाण-पत्र नहीं दिए है। पहले पीएफ नंबर नहीं होते थे। वेतन भी बैंक में नहीं आता था। मासिक 1500 से 2000 रुपए दिए जाते थे। लेकिन उसका भी अब कोई रेकॉर्ड संधारित नहीं है। इसके चलते उन्हे अनुभव प्रमाण-पत्र नहीं मिल पा रहा है।
अब तक आए सवा दो सौ आवेदन
जिला मुख्यालय पर नगपरिषद में कुल 258 सफाईकर्मियों के पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए अब तक कार्यालय में 225 आवेदन आ चुके है। इसमें सफाई कंपनी के साथ अन्य ठेकेदारों के आवेदन भी शामिल है। नगरपरिषद की ओर से इनकी जांच शुरू की जाएगी। नगरपरिषद के अनुसार सबूत के तौर पर ईएसआई, पीएफ या बैंक स्टेटमेंट मांगा जा रहा है। ऐसे में यह स्पष्ट हो सकेगा कि संबंधित व्यक्ति ने ठेकेदार या कंपनी के अधीन सफाई का कार्य किया है। इसी आधार पर प्रमाण पत्रों को मान्य किया जाएगा।
पिछली बार 9 लाख से अधिक थे आवेदन
पिछली सरकार के समय लगभग 24 हजार पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती होनी थी। सरकार ने कई नियमों की वजह से इस भर्ती को स्थगित कर दिया था। इस भर्ती के लिए लगभग नौ लाख से अधिक बेरोजगारों ने आवेदन किए थे। इस बार फिर से सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली है। ऐसे में आवेदन इस बार भी पिछली बार से ज्यादा ही आने की उम्मीद है।
फैक्ट फाइल...
-सवाईमाधोपुर नगरपरिषद में कुल सफाईकर्मियों के पदों पर भर्ती होगी-258
- अब तक आए कुल आवेदन-225
- आवेदन की अंतिम तिथि-27 नवम्बर

इनका कहना है...
सफाईकर्मी भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि सरकार ने बढ़ाकर अब 27 नवम्बर तक कर दी है। अब तक करीब सवा दौ सो आवेदन आ चुके है।
अस्मत अली, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS