इटावा: मुलायम सिंह यादव की जयंती पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने नेता जी की समाधि पर जाकर पुष्प और माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने नेता जी को याद करते हुए कहा, "नेता जी की कमी हमेशा खलेगी। उन्होंने गरीब और असहाय लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया और उनके योगदान की बराबरी नहीं की जा सकती।" कुंदरकी और मीरापुर में होने वाले आगामी चुनाव पर उन्होंने कहा, "वहां हुए चुनाव जनता की पसंद से नहीं बल्कि 70% बूथों पर पुलिस द्वारा तय किए गए थे।"
#Itawa #MulayamSinghYadav #birthanniversary #SamajwadiParty #MPRamGopalYadav #UttarPradesh