दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने मणिपुर मामले को कांग्रेस की भूल बताया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि इस तरह की चिट्ठियों पर हंसी आती है। क्या मणिपुर ऐसा कभी जला है जैसा आज जल रहा है। अपनी इनकॉम्पिटेंस को किसी चिट्ठी के जरिए छुपाया नहीं जा सकता। मणिपुर के हालात ठीक करना चाहे तो भारत सरकार कर सकती है। आज वहां किडनैपिंग हो रही है, लोग मारे जा रहे हैं। इस तरीके की चिट्ठियां लिखने से मणिपुर के हालात नहीं बदल सकते। इसके अलावा महायुति में सीएम फेस को लेकर अजित पवार के पोस्टर लगाए जाने पर राशिद अल्वी ने कहा कि वहां न जाने कितने उम्मीदवार हैं। पावर का ऐसा नंगा नाच हमने कभी नहीं देखा है। जो बीजेपी कांग्रेस पर इल्जाम लगाती थी आज मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि महाराष्ट्र में क्या हो रहा है। इसके अलावा संभल में ईदगाह के सर्वे वाले मामले और कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू जोड़ो यात्रा करने पर भी राशिद अल्वी ने प्रतिक्रिया जाहिर की।
#Rashidalvi #congress #jpnadda #mallikarjunkharge #Manipur #Maharashtraelection #sambhaleidgah #dhirendrashastri