कुल्टी।कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल के कुल्टी स्थित सेल ग्रोथ वर्क्स फैक्ट्री में चोरी के इरादे से दो लोग घुसे थे। ड्यूटी पर तैनात CISF (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) कर्मियों ने उन्हें चोर होने के शक में पकड़ा और मारपीट की। परिजनों का आरोप है कि CISF की पिटाई से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई।
मृतकों की पहचान विकिरबिदास और एमडी शहाबुद्दीन (लड्डन) के रूप में हुई है। उनके परिवार ने इस घटना के खिलाफ कुल्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
घटना की जांच के दौरान पुलिस ने CISF के दो जवानों को गिरफ्तार किया। इनमें CISF हेड कांस्टेबल बी. नरसिंहरायडु और कांस्टेबल जयकृष्ण शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की गहराई से जांच के लिए पुलिस इन्हें अपनी हिरासत में लेने की योजना बना रही है।