महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाविकास आघाड़ी को पटखनी दे दी..इस चुनाव में अकोला जिले की मुर्तिजापुर विधानसभा सीट(Murtizapur Election ) पर बीजेपी(BJP) के टिकट पर जीते हरीश पिंपले (Harish pimple)ने खास अंदाज में रैली निकाली..बुलडोजर में सवार होकर हरीश पिंपले (Harish pimple) ने लोगों का आभार जताया और जश्न मनाया...आपको बता दें कि इस क्षेत्र में बीजेपी(BJP) के हरीश पिंपले (Harish pimple) बीजेपी (BJP)के जाने-माने नाम हैं। 2019 में भी इस सीट से हरीश पिंपले (Harish pimple)जीते थे।
#MaharashtraElectionResult2024 #maharashtraelection2024 #maharashtraelection #maharashtraelectionresult #marathinews #uddhavthackeray #devendrafadnavis #maharashtraelectionresults #maharashtraelectionresults2024 #sharadpawar