स्वर्णनगरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम में घुली ठंडक का असर शनिवार को भी देखने को मिला। अल सुबह गुलाबी सर्दी ने लोगों को गर्म लिबास पहनने पर मजबूर कर दिए। दिन चढऩे के साथ धूप खिलने से लोगों को गर्मी का अहसास हुआ, लेकिन सूर्यदेव के तेवरों में तल्खी पहले जैसी नहीं दिखी। शाम को एक बार फिर शीतल हवाओं ने ठिठुरन का अहसास कराया।