Maharashtra Election: महाराष्ट्र में इतने दिनों की जद्दो जहद के बाद आखिरकार चुनाव समन्न हुए और महाराष्ट्र में महायुति की बंपर जीत हुई। बीजेपी (BJP) शिवसेना (Shivsena) शिंदे गुट (shinde) और एनसीपी अजित पवार गुट इतने भारी मतों से जीतेगा ये किसी ने सोचा नहीं था। दूसरी ओर महाविकासअघाड़ी का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। वो तीनों दल अब अपनी हार की समीक्षा कर रही है। लेकिन इनके बाद एक सवाल अब ये जो सबके मन में हैं महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन
#maharashtraelection #eknathshinde #devendrafadnavis #ajitpawar #BJP #Shivsena #maharashtracm
~HT.318~PR.85~ED.105~GR.121~