PM Modi ने Swachh Bharat Abhiyan को मिल रही सफलता का किया जिक्र

IANS INDIA 2024-11-24

Views 5

मन की बात के 116वें एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वच्छता को लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी एक अच्छी पहल हो रही है। कुछ लोग रोज़ सुबह टहलने निकलते हैं और गंगा किनारे बिखरे प्लास्टिक और दूसरे कचरे को उठाते हैं। इस समूह को कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप नाम दिया गया है। कुछ दोस्तों के साथ शुरू हुई इस पहल ने धीरे-धीरे एक बड़े जन आंदोलन का रूप ले लिया है। शहर के कई लोग इसमें शामिल हो चुके हैं। इसके सदस्य अब दुकानों और घरों से भी कचरा इकट्ठा करते हैं। इस कचरे को फिर रिसाइकिलिंग प्लांट में भेजा जाता है, जहां ट्री गार्ड बनाए जाते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो समूह कचरे का इस्तेमाल ट्री गार्ड बनाने में करता है, जिसका इस्तेमाल पौधों की सुरक्षा के लिए किया जाता है।

#mannkibaat #pmmodi #viksitbharat #116episode #narendramodi #bjp #oralhistoryproject #cleanindia #swachhbharat #swachhbharatabhiyan #kanpur #uttarpradesh #up #upnews #india #cmyogi

Share This Video


Download

  
Report form