लखनऊ: यूपी के संभल में कोर्ट के आदेश पर मस्जिद का सर्वे करने पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम पर हमले के मामले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि इस मामले की जानकारी हमें मिली है कि कई लोग घायल हुए और एक नौजवान नईम की जान गई। आखिर जब सर्वे हो चुका था तो फिर क्यों, दूसरे पक्ष की सुनवाई नहीं हो रही। कोई दूसरे पक्ष को सुनने वाला नहीं है। आज जानबूझकर संभल में जो कुछ हुआ वो बीजेपी सरकार और प्रशासन ने मिलकर कराया है। लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है तंत्र से नहीं। बीजेपी का पूरा नाटक है ये जश्न मनाना।
#sambhalsurvey #sambhalnews #akhileshyadav #samajwadiparty #electionresult #upgovernment