Sambhal Shahi Masjid Survey: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद (Sambhal shahi jma masjid) के सर्वे (shahi jama masjid survey) को लेकर बवाल मच गया। आज सुबह भारी पुलिस के बल के साथ सर्व टीम (shahi jama masjid) पहुंची। दौनो पक्षों की मौजूदगी में अंदर सर्वे चला। लेकिन इस दौरान बाहर मुस्लिमों (Muslim on sambhal police) की भीड़ ने तांडव मचा दिया। जिसके बाद भीड़ बेकाबू भीड़ और पुलिस (sambhal police) पर ही पथराव करने लगी। पुलिस ने कई प्रदर्शकारियों को हिरासत (police detain sambhal protestrs) में लिया है। इस दौरान घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें दिख रहा है कि पुलिस कैसे गालियां देते हुए प्रदर्शनकारियों (sambhal jama masjid video) को पकड़ते हुए ले जा रही है। तो वहीं डिप्टसी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य (Keshav prasad maurya) का बयान आया है।
#sambhalshahimasjid #keshavprasadmaurya #sambhalprotestersvideo #sambhalviolencevideo #shahimasjidsurvey #sambhalmuslims #sambhalpolice #cmyogi #harihartemple
~HT.318~PR.85~GR.121~