संभल(Sambhal) में हुए बवाल को लेकर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी(DIG, Moradabad Range) मुनिराज जी(Muniraj G) का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि संभल(Sambhal) में फिलहाल शांति का माहौल है। संवेदनशील और महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है...उन्होंने संभल (Sambhal)में हुए उपद्रव में चार लोगों की मौत की पुष्टि की..डीआईजी(DIG) मुनिराज (Muniraj G)जी ने कहा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे...उन्होंने संभल (Sambhal) के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की...डीआईजी(DIG) ने बताया कि इस मामले में चार FIR दर्ज की गई हैं...।
#sambhalshahiJamamasjid #sambhalviolencevideo #uppolice #nsa #sambhalprotestersvideo #shahimasjidsurvey #sambhalmuslims #sambhalpolice #cmyogi #harihartemple
~CO.360~ED.108~HT.318~GR.124~