Arshdeep Singh को Punjab Kings द्वारा 18 करोड़ में खरीदे जाने पर उनके कोच ने दी प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2024-11-25

Views 5

चंडीगढ़: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा है। अर्शदीप सिंह की इस कामयाबी पर उनके कोच जसवंत रॉय ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि 18 करोड़ में खरीदा जाना अर्शदीप के लिए भी बड़ा दिन था। जिस तरीके से वो इंटरनेशनल मैच में अच्छा कर रहा है मौजूदा समय में टी-20 में वो भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है। 2 से 3 सालों से अर्शदीप अच्छा कर रहा था उसको मेहनत का फल मिला है और वो ये डिजर्व करता था। पंजाब किंग्स के लिए अच्छा है कि उसी टीम में खेल रहा है। उन्होंने उस पर फिर से भरोसा जताया है।

#arshdeepsingh #punjabkings #ipl2025megaauction #megaauction #arshdeepsinghcoach #t20bowler

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS