महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो 'सबके लिए घर' इस संकल्पना पर आधारित है। यह योजना सभी नागरिकों के अपने घर का सपना पूरा करने के उद्देश्य से कार्यान्वित की गई है। इस योजना का लाभ देश के कई जरूरतमंदों को मिला है। इसका एक और उदाहरण महाराष्ट्र के धुले में देखने को मिला। महाराष्ट्र के धुले में रहने वाली कमलबाई सिताराम मोरे ने इस योजना का लाभ उठाया। कमलबाई सिताराम मोरे ने बताया कि हमने घरकुल योजना का फॉर्म भरा और वह मंजूर भी हो गया। मेरे खाते में धीरे-धीरे पैसे आ रहे हैं और उन पैसों से हमने नया घर बनाया है। अब हमारा पूरा परिवार इस घर में खुशी से रह रहा है।
#pmmodi #dhule #maharashtraelection #maharashtra #dhule #pmay #pmawasyojana #awasyojana #yojana #govtscheme #bjp