दिल्ली: संभल घटना पर संभल सांसद जिया-उर-रहमान बर्क ने बयान देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने अपनी गलती छुपाने के लिए और क्षेत्र के लोगों की कानूनी मदद ना करने के लिए मेरी आवाज दबाने की कोशिश की है। अपने क्षेत्र के लोगों की, उन 5 मासूमों की जिन्होंने इस घटना में अपनी जान गंवाई है और दर्जनों में घायल लोगों की, मुझे उन सब की फिक्र है। मैं मांग करता हूं कि इस मामले की उचित जांच की जाए। इस हिंसा में जो भी पुलिस-प्रशासन के लोग शामिल हैं उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। इस हिंसा में पुलिस अधिकारियों ने प्राइवेट असलहों का इस्तेमाल किया है।
#sambhal #sambhalvoilence #cmyogi #bjp #sambhalnews #sambhalupdate #yogiadityanath #uppolice #uttarpradesh #upnews #byelection