दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान दिवस है, इस मौके पर आईएएनएस से खास बातचीत में दिल्ली के वकील आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा कि जब हमारा संविधान अमल में आया उसके बाद जो हमारा गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट था 1935 का वो रिपील हो गया और हमारा देश भारत गणराज्य बन गया उसके बाद हमारा देश जो है वो एक तरह से सोशलिस्ट, संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में उभरा। हमारा संविधान लोगों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है और साथ ही उनको मौलिक कर्तव्यों के बारे में भी बताता है।
#Constitutiondayofindia #constitutionofindia #babasahebambedkar #supremecourtofindia #rampraveshsharma