गाजियाबाद: कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि दुनिया में सनातन को मिटाने की साजिश चल रही है। बांग्लादेश उसका एक सबूत है, मैं सनातन को मानने वाले सभी हिंदुओं से, सभी महात्माओं से सभी संतों से कहूंगा कि हम एक हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे। वहीं अखिलेश यादव द्वारा 12 नेताओं का डेलिगेशन संभल भेजने के मामले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भारत को भारत समझे पाकिस्तान समझने की गलती ना करें। समाजवादी पार्टी पहले पत्थर फिकवाती है फिर दंगा भड़काती है फिर लोगों को मरवाते हैं, घड़ियाली आंसू बहाते हैं। डेलिगेशन भिजवाए रहे हैं। यह दंगा भड़काया किसने समाजवादी पार्टी ने। समाजवादी पार्टी के जितने भी नेता हैं मैं आज अखिलेश यादव जी से कहना चाहता हूं कि यह खेल खेलना बंद करें।
#acharyapramodkrishnam #samajwadiparty #sambhal #upnews #sambhalviolence #ekhaitosafehai