CG Video: छत्तीसगढ़ के रायपुर में संविधान दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय कहते हैं ने कहा की आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक पदयात्रा का आयोजन किया गया है वहीँ संविधान दिवस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया है कि पूरे वर्ष कुछ न कुछ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अगर कांग्रेस 60 दिन तक ही संविधान दिवस मनाना चाहती है तो ये उनका फैसला है। उन्होंने कई बार संविधान की अवहेलना की है। जब उन्होंने हमारे देश में आपातकाल लगाया तो उन्होंने लोकतंत्र की हत्या कर दी।