Sambhal Voilence: यूपी के संभल (UP Sambhal) में हुई हिंसा में अबतक 5 लोगों की जानें चली गई हैं. हिंसा पर काबू पाने के लिए इंटरनेट पर रोक लगा दिया गया था. साथ ही स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए थे. संभल में फिलहाल हालात काबू में दिख रहे हैं. पुलिस (UP Police) की चौकसी बढ़ी हुई है. लगातार गश्त चल रही है. वहीं राजनीतिक हलका (Political Parties) भी संभल हिंसा (Sambhal Violence) को लेकर बेहद गर्म है. लेकिन इन सबके बीच सवाल ये उठता है कि जिस कोर्ट ने जामा मस्जिद में सर्वे के आदेश दिए थे. उस सुनवाई के जज कौन हैं. कौन हैं वो जज जिन्होंने संभल के शाही जामा मस्जिद (Sambhal Sahi Masjid) के सर्वे (Jama Masjid Survey) के आदेश दिए थे. जिसके बाद मस्जिद का सर्वे तो हुआ. लेकिन अब संभल के हालात बेहद खराब हैं.
#sambhalJamaMasjid #JudgeAdityaSingh #SambhalJamaMasjid #SambhalMasjidExcavation #SambhalMasjidwuzukhana #SambhalMuslim #SambhalMasjidLawyer #sambhaljamamasjidviolence #sambhalviolencenews #sambhaljamamasjidcontroversy #upnews #sambhalviolenceliveupdate #sambhaljamamasjidsurvey #sambhaljamamasjiddispute #sambhaljamamasjiddanga
~PR.87~ED.107~GR.124~HT.334~