पटना – बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की साजिश है। ये असंवैधानिक बिल है और देश में नफरत फैलाने की साजिश है। हम जेपीसी में मजबूत तरीके से अपनी बातों को रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का एक मात्र एजेंडा है हिंदू-मुस्लिम में नफरत फैलाना। देश की विविधता ही इसकी खूबसूरती है। इस नफरत की राजनीति के खिलाफ हम लोग मजबूती से खड़े रहेंगे।
#BIHAR #TEJASHWIYADAV #RJD #WAQFBOARD #WAQFAMENDMENTBILL2024