महाराष्ट्र में 15वीं विधानसभा के चुनाव हुए और नतीजों के बाद BJP महाराष्ट्र की राजनीति पर काबिज हो गई है.. लेकीन यहाँ हम बात विधानसभा की पुरानी बिल्डिंग के बारे में बात करेंगे.. और जानेंगे इस बिल्डिंग के इतिहास के बारे में.. ये वो बिल्डिंग है, जो यहाँ के लोकतांत्रिक इतिहास की गवाह रही है.. ये बिल्डिंग खुद में दो सदनों को समेटे हुए हैं.. आइए जानते है इस बिल्डिंग के इतिहास के बारे में।
#maharashtra #eknathshinde #bjpinmaharashtra
#MaharashtraElection2024 #JharkhandElection2024