Haridwar : Juna Akhara के दिवंगत महामंडलेश्वर Pilot Baba की मौत की होगी SIT जांच

IANS INDIA 2024-11-27

Views 7

हरिद्वार : जूना अखाड़ा के दिवंगत महामंडलेश्वर पायलट बाबा की मौत की एसआईटी जांच होगी। हरिद्वार के एसएसपी ने एसपी सिटी की अगुवाई में एसआईटी का गठन कर दिया है। पायलट बाबा के एक शिष्य संत ब्रह्मानंद गिरी ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल को पत्र भेजकर आश्रम के कुछ संतों पर पायलट बाबा के इलाज में लापरवाही बरतने और करोड़ों की संपत्तियां को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की जांच की मांग की थी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि ब्रह्मानंद महाराज गिरी की ओर से उन्हें एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें पायलट बाबा आश्रम में बढ़ती अनियमितताओं के संबंध में कुछ साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। उन्होंने विस्तृत जांच की मांग रखी थी और इसी को लेकर आश्रम में कुछ दिन पूर्व झगड़ा भी हुआ था।

#Haridwar #Uttarakhand #PilotBaba #PilotBabaDeath #JunaAkhara #JunaAkharaHaridwar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS