MP News: बैतूल में मंगलवार रात को एक दुखद घटना घटी, जिसमें चुन्नी ढाना निवासी बाबू धुर्वे छत्रपाल (55 साल) नामक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बरामदे में सोते वक्त हो गई, और प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार उसकी मृत्यु की वजह ठंड और बीमारी मानी जा रही है।
~HT.95~