दिल्ली: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने संभल की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह एक ऐसा मुद्दा है जो कार्यकाल के दौरान बढ़ा है, और हमारा मुख्य मुद्दा यह है कि हम लोकसभा में संभल पर चर्चा चाहते हैं। हमें स्पीकर से आश्वासन मिला है कि चर्चा होगी। यह पूरा एक रोड़ मैप बना हुआ है जिस तरह पुलिस वाले उत्तर प्रदेश में लोगों को उत्पीड़न कर रहे हैं। पहले वो एफआईआर लिखवाते हैं फिर उनसे लगातार वसूली करते हैं और इस प्रणाली के साथ उत्तर प्रदेश में पुलिस काम कर रही है। इसके साथ ही डिंपल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, जिस तरह की घटनाएं हो रही है यह नहीं चाहते की हमारे युवाओं को रोजगार मिले, हमारे बच्चों को आरक्षण मिले इसलिए सरकार मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है।"
#Delhi #SamajwadiParty #DimpleYadav #Sambhal #LokSabha #UttarPradesh #government #Sambhalincident #CMYogi #JummaNamaz