समाजकंटकों के जेजेएम योजना पाइपलाइन पर लगे वॉल्व को ब्लॉक करने पर गांव जाखड़ा गांव की मुख्य पानी सहित गांव व ढाणियों में एक माह से जलापूर्ति बाधित थी। इससे ग्रामीणों, पशुपालकों को पानी को लेकर अनेकों प्रकार की परेशानियां उठानी पड़ी।
ग्रामीणों की समस्या को लेकर राजस्थान पत्रिका ने 20 नवंबर को समाचार प्रकाशित कर जिम्मेदार उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाया। इस पर गुरुवार ग्रामीणों ने पाइप लाइन के वॉल्व खोलकर देखा, तब सीमेंट के खाली प्लास्टिक कट्टे इसमें मिले। समाजकंटकों ने कट्टे डाल लाइन को ब्लॉक कर किया था। इस पर कट्टे पाइपलाइन के अंदर से निकाल जलापूर्ति बहाल की। इस पर परेशान ग्रामीणों ने राहत महसूस की। इस मौके पर मुकेश जाखड़, मुकेश शर्मा ,ईश्वर सैन, चैतन सारण आदि मौजूद थे।