छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को रायपुर में कहा कि 28 नवंबर छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस पर मैं सभी को बधाई देता हूं। मुझे इस अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने का मौका मिला। बहुत अच्छा समारोह रहा। सीएम साय ने बताया कि पीएम मोदी (PM Modi) सरकार ने छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए 147 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री के साथ इस मौके पर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित थे। बता दें कि रायपुर के तूता-माना क्षेत्र में चित्रोत्पला फिल्म सिटी (Film City) का निर्माण किया जाएगा।