NIA Raid: सारइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) और मानव तस्करी (Human Trafficking) से जुड़े मामलों में एनआईए की छापेमारी लगातार जारी है... गुरुवार 28 नवंबर को भी NIA ने देश के 6 राज्यों में 22 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. ये छापेमारी बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में 17 संदिग्धों के ठिकानों पर की गई. वहीं बिहार (NIA Raid in Bihar) के गोपालगंज में ये कार्रवाई दूसरे दिन यानि शुक्रवार को भी जारी रही.
#niaraid #cyberfraud #humantrafficking #nia
~HT.318~PR.89~ED.105~GR.121~