भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के विकास के लिए पूरी लगन और ईमानदारी से हम लगातार काम करते रहे। भारत सरकार के मंत्रिमंडल में जितना उड़िया का प्रतिनिधित्व रहा है पहले कभी नहीं रहा। केंद्र सरकार ने कभी ये नहीं सोचा कि यहां पर जो सरकार है वो हमारे साथ है नहीं है, कार्यकर्ताओं को अच्छा लगता है बुरा लगता है हम वो नहीं सोचते। हम जनता का भला सोचते हैं और हमने ओडिशा को केंद्र से मिलने वाले बजट को तीन गुना किया था। हमने ओडिशा के लिए नई नई योजनाएं चलाई। यहां हर वर्ग, हर समाज की समान भाव से सेवा की और इसलिए ओडिशा की जनता बीजेपी की नीतियों और कार्यशैली को भली भांति जान पाई।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #bhubaneswar #odisha #bjp #odishagovernment