झालरापाटन. चंद्रभागा कार्तिक व्यापारियों ने मेला परिसर के अंदर जगह-जगह पाइप लगाकर रास्ते बंद कर दिए जाने को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन एवं मेला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
सभी व्यापारी गुरुवार दोपहर को मेला स्थल पर एकत्र हुए और मेले में जगह-जगह पाइप लगाकर आवागमन के रास्ते बंद कर दिए जाने को लेकर जिला व मेला प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जिला एवं मेला प्रशासन ने इस वर्ष पहली बार पार्किंग के लिए ठेका दिया है। ठेकेदार ने मनमानी करते हुए पूरे मेला परिसर में चारों तरफ जगह-जगह वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए पाइप लगा दिए हैं, जिससे मेले में आने वाले ग्राहकों को परेशानी आ रही है। मेला देखने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी आते हैं, जो यहां से सामान खरीद कर ले जाते हैं। प्रशासन के मेला परिसर के अंदर वाहनों के आवागमन को रोकने से उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
व्यापार हो रहा प्रभावित
व्यापारियों ने बताया कि प्रशासन ने पहले ही उन्हें महंगी दरों पर भूखंड उपलब्ध करवाए हैं जिससे उनका खर्चा ही महंगा पड़ रहा है इसके बाद फिर उनके व्यापार को प्रभावित किया जा रहा है जिससे उनको मेले में आर्थिक नुकसान हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मेला अधिकारी के समक्ष पार्किंग ठेकेदार की मनमानी को लेकर भी आक्रोश जताते हुए जगह-जगह रास्ते में लगाए गए पाइप हटाने की मांग की।