Congress CWC Meeting Update: एक ओर जहां महायुति, महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Election) में जीत के बाद सीएम पद (Maharashtra New CM) को लेकर उलझी हुई है तो वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस (Congress) करारी हार के बाद मंथन करने में जुटी है. कांग्रेस अपनी बुरी हार के कारणों की तलाश में जुटी हुई है. इसी को लेकर बीते शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (Congress CWC Meeting) हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया.
#Maharashtra #rahulgandhi #MallikarjunKharge #devendrafadnavis #eknathshinde #mahayuti #cmshinde #congress
~PR.270~ED.105~GR.121~HT.334~