महाराष्ट्र: कांग्रेस विधायक भाई जगताप ने चुनाव आयोग पर दिए अपने विवादित बयान पर जवाब देते हुए कहा कि मैं अभी भी अपने बयान पर अमल करता हूं। कृत सोमैया जैसे लोगों का ऐसा करना शोभा नहीं देता। वैसे तो यह बयान मेरा नहीं है। यह बयान महाराष्ट्र की 13 करोड़ जनता का है। यह अकेले भाई जगताप नहीं कह रहा। मैं एक विधायक होने के नाते उनकी बात सामने रख रहा हूं। चुनाव आयोग देश को मजबूत बनाने के लिए है न की देशवासियों के दिल में आशंका पैदा करने के लिए है।
#maharashtra #maharashtraelection #maharashtrapolitics #maharashtracm #eknathshinde #shivsena #mahayuti #mva #congress #bjp #pmmodi #electioncommission #eci #bhaijagtap