हिण्डौनसिटी. संरक्षित वन क्षेत्र की पहाडिय़ों से अवैध खनन कर सेण्ड स्टोन के परिवहन पर पुलिस ने शनिवार तडक़े बड़ी कार्रवाई की है। जिले के तीन थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध खनन के पत्थर के ब्लॉक्स से भरे 12 ट्रकों को पकड़ लिया। साथ ही चार ट्रक चालकों को घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई से अवैध खनन के कारोबार में लिप्त लोगों में हडकम्प मच गया है।