11.50 करोड़ के नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास
- सुभाष नगर रेलवे क्रॉसिंग पर अब नहीं लगेगा जाम
अजमेर. अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को रविवार का दिन दो सौगातें एकसाथ लेकर आया। केंद्रीय कृषि मंत्री राज्य भागीरथ चौधरी एवं विधायक अनिता भदेल ने 11.50 करोड़ के नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं सुभाष नगर अंडरपास का लोकार्पण किया। अंडरपास के शुरू होने से अब सुभाष नगर नारीशाला, अशोक नगर व गढ़ी मालियान के लिए आवाजाही आसान होगी। अब रेलवे क्रॉसिंग पर ठहरने की जरुरत नहीं होगी।