मेरठ – यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मेरठ पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सपा पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि सपा क दिक्कत ये है कि मुसलमानों ने इस बार बीजेपी को वोट दिया है। कुंदरकी में मुसलमानों ने बीजेपी को वोट दिया, साइकिल को सैफई वापस भेज दिया। संभल हिंसा पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि कमिश्नर सर्वे की आड़ में सपा नेताओं ने विवाद खड़ा किया है। सपा सांसद और विधायक की आपसी लड़ाई सड़क पर आ गई। उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग पहले लोगों को मरवाते हैं फिर प्रतिनिधिमंडल भेजने का ड्रामा करते हैं। यूपी से किसानों के दिल्ली कूच पर उन्होंने कहा कि हरियाणा से कांग्रेस किसानों को दिल्ली भेजती थी। किसानों को उकसाने वाले नेता हरियाणा चुनाव में हार गए। किसानों की समस्याओं को यूपी सरकार हल करेगी।
#keshavprasadmaurya #merrut #congress #sp #farmers #sambhal