नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। किसान मोदी सरकार की किसान नीतियों के खिलाफ विरोध कर रहे हैं, जिनमें मुख्य मांगें पीएम मोदी की प्रतिशत को 5% से बढ़ाकर 10% करना, आबादी निस्तारण और सामाजिक आर्थिक विकास। किसानों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है, जिसके कारण वो धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि अधिकारियों ने शासन के सचिव स्तर पर वार्ता कराने का आश्वासन दिया है। वही अगर सरकार हमारी बात नहीं मानेगी तो हम दिल्ली जाने का प्रयास करेंगे।
#FarmersProtest #KisanAndolan #UnitedKisanMorcha #FarmersOrganizationsProtest #UPFarmersProtest #DelhiNoidaBorder #FarmersUltimatumToAdministration #FarmersDemand