दिल्ली: संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से कोसी सीमांचल क्षेत्र में एम्स की मांग करते हुए कहा कि मेरा सवाल यह है कि मैं कोसी सीमांचल क्षेत्र से आता हूं और बिहार से अच्छी तरह परिचित हूं। हमारे स्वास्थ्य मंत्री भी इस क्षेत्र से अच्छी तरह वाकिफ हैं। वहां की आबादी और स्थिति को देखते हुए क्या आपको लगता है कि उस क्षेत्र में एम्स की जरूरत है? इस पर जवाब देते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने दरभंगा में एम्स में भूमि पूजन किया है।
#jpnaada #manojjha #bihar #biharnews #aiims #biharaiims #aiimsdelhi #pmmodi #bjp #darbhanga #darbhangaaiims