चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे। पीएम मोदी आज 3 क्रिमिनल कानूनों को राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि चंडीगढ़ की पहचान मां चंडी के शक्तिशाली स्वरूप से जुड़ी हुई है। मां चंडी शक्ति का वह स्वरूप है जिसके माध्यम से सत्य और न्याय की स्थापना होती है। यही भावना भारतीय न्याय, नागरिक सुरक्षा और हमारे संविधान के विशुद्ध स्वरूप का भी आधार है। ऐसे समय में जब देश अखंड भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और जब हम संविधान के 75 वर्ष का उत्सव मना रहे हैं, संविधान की भावना से प्रेरित भारतीय न्याय का क्रियान्वयन एक महत्वपूर्ण शुरुआत है।
#pmmodi #bjp #chandigarh #punjab #pec #narendramodi #criminallaw #law #maachandi #constitution #constitutionofindia #india #amitshah