Rahul Gandhi Visit Sambhal: संभल जाने की इजाजत नहीं मिलने पर भड़के Rahul Gandhi |वनइंडिया हिंदी

Views 26

नेता प्रतिपक्ष (LOP)राहुल गांधी (Rahul Gandhi)और कांग्रेस सांसद(Congress MP) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) को संभल नहीं जाने दिया गया, पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border)पर ही रोक दिया गया..इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी ने लोगों को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि हम संभल जाना चाहते हैं लेकिन पुलिस इजाजत नहीं दे रही है..उन्होंने कहा कि ये.मेरा अधिकार बनता है तब भी मुझे रोका जा रहा है..मैं अकेला संभल जाने को तैयार हूं। राहुल गांधी ने कहा कि ये LOP के अधिकारों के खिलाफ है...मुझे इजाजत मिलनी चाहिए...ये संविधान के खिलाफ है..हम संभल में लोगों से मिलना चाहते हैं...राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने कहा कि संविधान को खत्म करने की कोशिश हो रही लेकिन हम लड़ते रहेंगे...वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra)ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को संभल जाने से रोके जाने पर कड़ी नाराजगी जताई...उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं..उनके अधिकार हैं..उन्हें रोका नहीं जा सकता..उनका संवैधानिक अधिकार है...प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra)ने कहा कि पुलिस वालों के पास कोई जवाब नहीं है...उन्होंने यूपी (UP)सरकार और यूपी पुलिस(UP Police) पर सवाल उठाए।

#rahulgandhisambhalvisit#sambhalviolence#rahulgandhipriyankagandhi#rahulgandhivisittosambhal#rahulgandhisambhaldaura

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS